बारां , अक्टूबर 18 -- राजस्थान में बारां जिले के अंता विधानसभ् उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी मोरपाल सुमन ने शनिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

नामांकन के दौरान श्री सुमन के साथ बारां- झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह, न्याय मंत्री जोगाराम पटेल, देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाना, पूर्व मंत्री श्रीचंद्र कृपलानी, संगठन प्रभारी पारस जैन, वरिष्ठ नेता हेमराज मीणा, छगन माहुर, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार, विधायक बारां राधेश्याम बैरवा, ललित मीणा किशनगंज, वरिष्ठ नेता यशभानु जैन, रामस्वरूप यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र नागर सहित पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इससे पहले श्री सुमन अपने आराध्य बड़ा की बावड़ी पर गणेशजी महाराज एवं श्रीजी कल्याणराय जी महाराज बारां के मंदिर पहुंचे। जहां पूजा अर्चना के बाद नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा प्रत्याशी सुमन की नामांकन रैली बालाजी की बगीची से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होते हुए निर्वाचन कार्यालय पहुंची।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित