पटना , अक्टूबर 15 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 12 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह ने आज 12 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। सूची के अनुसार लोक गायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर का प्रत्याशी बनाया गया है। सुश्री मैथिली ठाकुर कल ही भाजपा में शामिल हुयी हैं। बक्सर से भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) आनंद मिश्रा को उम्मीदवार बनाया गया है। श्री मिश्रा 19 अगस्त को जनसुराज छोड़कर भाजपा में शामिल हुये थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित