पुणे , जनवरी 04 -- शिवसेना (शिंदे गुट) के शहर प्रमुख रविंद्र धांगेकर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर उनकी पार्टी को गठबंधन का वादा करके आखिरी समय तक अंधेरे में रखने का आरोप लगाया है।

श्री धांगेकर ने रविवार को पत्रकारों से कहा कि लंबे और गुमराह करने वाले गठबंधन की बातचीत के कारण शिवसेना सभी 165 सीटों पर उम्मीदवार खड़े करने में समर्थ नहीं हो पाई। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, "मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि भाजपा हमारे साथ गठबंधन नहीं करेगी। उन्हें लगता है कि पुणे में वह ही एकमात्र ताकतवर पार्टी हैं। दुर्भाग्य से हमारे पदाधिकारी गुमराह हो गए और भाजपा के जाल में फंस गए।"उन्होंने कहा कि गठबंधन की चर्चाओं में व्यस्त रहने के कारण शिवसेना आखिरी समय तक सभी उम्मीदवारों के लिए एबी फॉर्म जमा नहीं कर पाई। श्री धांगेकर ने कहा, "हम हालांकि 110 उम्मीदवारों को मैदान में उतारने में कामयाब रहे हैं।" उनके बयानों से भाजपा और शिवसेना के बीच स्थानीय स्तर पर तनाव बढ़ने की उम्मीद है।

श्री धांगेकर ने अपनी आलोचना को एक कदम और आगे बढ़ाते हुए पुणे शहर के भाजपा नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए और दावा किया कि शहर में पार्टी को एक 'मंगलसूत्र चोर' चला रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय नेतृत्व ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी गुमराह किया है और यह सिर्फ पैसे और भ्रष्टाचार से चलता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित