नयी दिल्ली , जनवरी 11 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल की सरकार की कार्यशैली और कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधते हुये मनमाना और अराजक बताया है। यह बात वरिष्ठ भाजपा प्रवक्ता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही।

श्री प्रसाद ने कहा कि कल बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर हमला हुआ। यह हमला पुलिस की मौजूदगी में हुआ था। इस हमले की रिपोर्ट लिखवाने का प्रयास करने के बाद भी इस दर्ज नहीं कराया जा सका। श्री प्रसाद ने कहा कि एक बार हम लोग संदेशखली गए थे, अगर समय मेरी सुरक्षा टीम और सीआरपीएफ नहीं आती, तो हम लोग वहां घुस भी नहीं पाते। बंगला में यह आलम है कानून व्यवस्था का।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित