मुंबई , अक्टूबर 29 -- महाराष्ट्र प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) मीडिया सेल प्रमुख नवनाथ बान ने बुधवार को शिवसेना(यूबीटी) नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय राउत पर हिंदू विरोधी पूर्वाग्रह रखने के लिए आलोचना की और उन पर राजनीतिक लाभ के वास्ते सिंहस्थ कुंभ मेले का विरोध करने का आरोप लगाया।

प्रदेश भाजपा मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में श्री बान ने आरोप लगाया कि श्री राउत इज्तेमा जैसे मुस्लिम समागम का "पूरे दिल से" स्वागत करते हैं। उन्होंने श्री राउत की आलोचना करते हुए कहा कि वह "राहुल गांधी और कांग्रेस के इशारों पर नाच रहे हैं" और कुंभ मेला विवाद का राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि नासिक के किसानों ने इस आयोजन का विरोध नहीं किया है।

उन्होंने राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले पर श्री राउत के भ्रष्टाचार का आरोप लगाने को "हास्यास्पद" बताया और कहा कि वह खुद भ्रष्टाचार के आरोपों में ज़मानत पर हैं, जिन्होंने 100 दिन जेल में बिताए हैं, और जिन्होंने पात्रा चॉल घोटाले में मराठी निवासियों के घरों को लूटा है। श्री बान ने व्यंग्यात्मक लहजे में श्री राउत को भांडुप और अलीबाग स्थित अपनी संपत्तियां बेचकर उस पैसे से किसानों की मदद करने की सलाह दी।

उन्होंने आगे कहा कि श्री उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान एमवीए सरकार ने प्रतिदिन 100 करोड़ रुपये इकट्ठा किए, जिससे कुल 9.5 लाख करोड़ रुपये जमा हो गए। उन्होंने सुझाव दिया कि इस पैसे का इस्तेमाल किसानों को उनके कर्ज चुकाने में मदद के लिए किया जाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित