रांची , दिसंबर 02 -- झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी के द्वारा आज जामताड़ा जिले के नारायणपुर प्रखंड के पंचायत सबनपुर स्थित मंझलाडीह और आहरडीह के बीच जोरिया में उच्चस्तरीय बड़े पुल निर्माण का शिलान्यास पूरे जनमानस की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
यह पल पूरे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक, बहुप्रतीक्षित और विकास की नई इबारत लिखने वाला साबित होगा। पुल निर्माण से न सिर्फ कनेक्टिविटी बढ़ेगी, बल्कि रोजगार, शिक्षा, कृषि एवं दैनिक जीवन की सभी गतिविधियों में एक नई रफ्तार आएगी।
शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने भावुक होते हुए कहा कि चुनाव के समय मेरी गाड़ी इसी जोरिया पर फंस गई थी। मैंने तभी संकल्प लिया था कि जीतने के बाद इस पुल का निर्माण अवश्य कराऊंगा, नहीं तो गांव दोबारा नहीं चढ़ूंगा। आज वह वादा पूरा कर रहा हूं। यहां आकर अपार खुशी मिल रही है। लोगों की इतनी बड़ी संख्या में उपस्थिति यह साबित करती है कि जनता मुझे हृदय से चाहती है। उन्होंने आगे कहा कि यह पुल पूरे इलाके की जीवनरेखा साबित होगा। आसपास के गांव और पंचायत अब मुख्य सड़क नेटवर्क से सहजता से जुड़ जाएंगे।
डॉ. अंसारी ने बताया कि पुल बनने से छात्रों को आवाजाही में बड़ी सुविधा होगी, किसानों को अपनी उपज बाजार तक पहुँचाने में आसानी होगी, गांव सीधे प्रखंड मुख्यालय से जुड़ जाएंगे, व्यापार व रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, और स्वास्थ्य व आपातकालीन सेवाएँ तेज़ी से उपलब्ध होंगी।उन्होंने कहा कि यह पुल क्षेत्र के विकास को नए युग में ले जाएगा।
डॉ अंसारी ने भाजपा पर चुनाव के समय नकारात्मक माहौल बनाने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव के समय ऐसा माहौल बना दिया जैसे ये लोग मेरे पीछे ही पड़ गए हों। लेकिन यहां की समझदार जनता ने भाजपा को पूरी तरह नकार दिया और मुझे 50,000 वोटों से जीताकर फिर सेवा का अवसर दिया। मैं सभी की हृदय से आभार प्रकट करता हूं। उन्होंने कहा कि जनादेश विकास के पक्ष में था और है। लगातार तीसरी बार विधायक चुनकर जनता ने जिस भरोसे से उन्हें सम्मान दिया है, वह लगातार विकास कार्यों के रूप में जमीन पर दिखाई दे रहा है।
डॉ. अंसारी ने गर्व के साथ कहा कि पूरे क्षेत्र में सड़क और पुलों का तेजी से निर्माण किया गया है। आज मेरे क्षेत्र में शायद ही कोई ऐसा गाँव या इलाका बचा हो जहाँ सड़क-पुल का निर्माण न हुआ हो। विकास मेरा संकल्प है, राजनीति नहीं।
शिलान्यास स्थल पर जनता का भारी जनसैलाब उमड़ा। लोगों ने डॉ अंसारी का स्वागत ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं से किया।
डॉ अंसारी ने कहा कि, मेरे लिए राजनीति सेवा का माध्यम है। जब तक जनता का विश्वास है, विकास की यह यात्रा और तेज गति से जारी रहेगी। यह पुल सिर्फ पत्थर और लोहे का ढांचा नहीं-यह जनता के विश्वास और हमारे वादे की जीत है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित