कोच्चि , अक्टूबर 16 -- भारतीय जनता पार्टी की केरल इकाई के उपाध्यक्ष शॉन जॉर्ज ने गुरुवार को मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस पर केरल में सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे तत्वों की मदद करने का आरोप लगाया।
श्री जॉर्ज ने कहा कि सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) ने हाल ही में हिजाब मुद्दे पर जानबूझकर अशांति फैलाई, जबकि माकपा और कांग्रेस स्कूल अधिकारियों का साथ देने के बजाय चुपचाप उनके साथ खड़ी रहीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित