पटना , नवंबर 15 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अनुशासनहीनता के आरोप में पूर्व केंद्रीय मंत्री आर.के.सिंह को पार्टी से शनिवार को निलंबित करते हुए उन्हें दल से निष्कासित करने के लिए स्पष्टीकरण मांगा है।

बिहार भाजपा के प्रदेश मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा ने एक पत्र भेज कर श्री सिंह से एक सप्ताह के अंदर अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।

श्री सिंह को लिखे गये पत्र की प्रति आज मीडिया में जारी की गयी ।

श्री सिंह को लिखे गये पत्र में कहा गया है कि उनकी गतिविधियां पार्टी के विरोध में हैं, जो अनुशासन के दायरा में आता है। पार्टी को इससे नुकसान हुआ है जिसे पार्टी ने गंभीरता से लिया है।

पत्र में आगे बताया गया है कि श्री सिंह को पार्टी से निलंबित करते हुए कारण-पृच्छा किया जा रहा है कि उन्हें पार्टी से क्यों नहीं निष्कासित किया जाए ?श्री सिंह को पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के अंदर अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित