नयी दिल्ली , नवंबर 24 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सोमवार को कांग्रेस नेता उदित राज और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव पर भारत की संप्रभुता को कमजोर करने और जनता के बुद्धिमत्ता का अपमान करने वाले बयान का आरोप लगाते हुये कड़ी आलोचना की।
श्री पूनावाला ने कहा कि अखिलेश यादव ने संवैधानिक पद और प्रधानमंत्री के खिलाफ 'भद्दी टिप्पणियां' कीं, जबकि उदित राज ने एक कदम और आगे बढ़ते हुये दावा किया कि अगर भाजपा को शासन करने दिया गया तो भारत "टूट जाएगा और गुलाम बन जाएगा"।
श्री पूनावाला ने विपक्ष पर राजनीतिक दुश्मनी में सारी हदों को पार करने का आरोप लगाते हुए कहा, "ये वही लोग हैं जिन्होंने कहा था कि हम भारतीय राज्य के खिलाफ लड़ रहे हैं। वे हमारी भारतीय सेना पर सवाल उठाते हैं, सिंदूर, सर्जिकल स्ट्राइक, बालाकोट एयरस्ट्राइक जैसे ऑपरेशनों पर सबूत मांगते हैं और हमारी सेना का हौसला तोड़ने की कोशिश करते हैं।"श्री पूनावाला ने आगे कहा कि कुछ विपक्षी नेता अंतरराष्ट्रीय मंच से भारत के खिलाफ बोलते हैं, देश को गैर-लोकतांत्रिक बताते हैं और विदेशी दखल की भी मांग करते हैं। उन्होंने कहा, "वह विदेश में देश की संप्रभुता को चुनौती देते हैं और भारत के आंतरिक मामलों में दखल देने की मांग करते हैं। उन्होंने कहा कि देखिये, यह लोग जनता का अपमान कैसे कर रहे हैं, क्योंकि जनता आखिर में भाजपा या प्रधानमंत्री को चुनती है।" श्री पूनावाला ने कहा कि इस तरह की बातें देश की सबसे पुरानी पार्टी की सोच को दिखाती हैं जो सत्ता से बाहर रहना बर्दाश्त नहीं कर सकतीं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित