तिरुवनंतपुरम , अक्टूबर 06 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राष्ट्रीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य कुम्मनम राजशेखरन ने वैश्विक अय्यप्पा संगमम के हालिया आयोजन पर 8.22 करोड़ रुपये खर्च करने के लिए त्रावणकोर देवास्वोम बोर्ड (टीडीबी) की कड़ी निंदा की है।
श्री राजशेखरन ने बताया कि टीडीबी ने केरल उच्च न्यायालय में एक हलफनामा दायर कर कहा था कि इस आयोजन के लिए किसी भी सरकारी या देवास्वोम निधि का उपयोग नहीं किया जाएगा, लेकिन उस हलफनामे का स्पष्ट उल्लंघन करते हुए मंदिर की धनराशि इस आयोजन के लिए खर्च की गयी जो न्यायालय की अवमानना है। उन्होंने कहा कि मौजूदा नियमों के अनुसार, बोर्ड के अधिशेष धन का उपयोग केवल मंदिर संबंधी उद्देश्यों के लिए ही किया जा सकता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित