हैदराबाद , अक्टूबर 23 -- भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को तेलंगाना प्रदेश अध्यक्ष एन रामचंदर राव और 100 से अधिक पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की निंदा की है।
प्रदेश भाजपा कार्यालय की ओर से गुरूवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्री राव और अन्य नेताओं को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वे हैदराबाद में पुलिस महानिदेशक कार्यालय जा रहे थे।
विज्ञप्ति के अनुसार श्री राव युवा मोर्चा और गौ सेवा समिति इकाइयों के नेता एवं कार्यकर्ता के साथ पुलिस महानिदेशक कार्यालय शांतिपूर्वक ज्ञापन सौंपने गए थे जिसमें कथित रूप से गौ रक्षक सोनू सिंह की हत्या का प्रयास करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई थी।
भाजपा ने इन गिरफ्तारियों को असंवैधानिक एवं लोकतांत्रिक मूल्यों का उल्लंघन करार दिया तथा इस बात पर बल दिया कि प्रतिनिधिमंडल ने गांधीवादी तरीकों का पालन किया और कोई अशांति नहीं फैलाई।
गिरफ्तारी से पहले मीडिया से बात करते हुए श्री राव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार गोरक्षक सोनू सिंह पर गोली चलाने वाले अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई करने में विफल रही है। सोनू को सीने में गोली लगी है और फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
श्री राव ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और भाजपा नेताओं के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने की मांग की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित