चिक्कमगलुरु , नवंबर 19 -- भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव और कर्नाटक विधान परिषद सदस्य सीटी रवि ने बुधवार को चिक्कमगलुरु मेडिकल कॉलेज में जीवन रक्षक दवाओं की निविदा प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं का आरोप लगाया।

यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए, श्री रवि ने कहा कि अभिभावकों के एक निजी बैठक में कुप्रबंधन की बात सामने आने के बाद, उन्होंने हाल ही में कॉलेज का दौरा किया था।

उन्होंने चिकित्सा शिक्षा मंत्री, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव, चिक्कमगलुरु उपायुक्त और अन्य अधिकारियों को एक विस्तृत पत्र सौंपा, जिसमें छात्रों की समस्याओं और अस्पताल एवं लैब सेवाओं में आ रही समस्याओं का उल्लेख था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित