नयी दिल्ली , दिसंबर 12 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को कांग्रेस पर संसदीय कार्रवाई के दौरान सदन से भागने का आरोप लगाया ।
श्री शुक्ला ने यहां पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में विपक्ष, विशेषकर कांग्रेस और राहुल गांधी, पर तीखे आरोप लगाते हुये कहा कि गृह मंत्री अमित शाह द्वारा घुसपैठ के मुद्दे पर अपने संकल्प को पुरजोर तरीके से रखने के बाद विपक्ष के पास कोई तथ्य नहीं बचा और इसी कारण वे लोकसभा से चले गये।
श्री शुक्ला ने दावा किया कि वंदे मातरम् विवाद और चुनाव सुधार जैसे विषयों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने तथ्यों और प्रमाणों के साथ अपनी बात रखी, जिसके बाद राहुल गांधी सहित विपक्ष के नेता बगलें झांकते नज़र आए। उन्होंने कहा कि भले ही राहुल गांधी ने सदन में हुई बहस को लेकर यह दावा किया कि विपक्ष ने भाजपा की "धज्जियां उड़ा दीं", लेकिन देश ने देखा कि वास्तविकता इसके विपरीत थी।
संसद में बीते दो दिनों की कार्यवाही के बाद राजनीतिक बयानबाज़ी तेज़ हो गई है।
श्री शुक्ला ने ओडिशा के कांग्रेस विधायक मोहम्मद मुकीम द्वारा हाल ही में सोनिया गांधी को लिखे एक पत्र का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस में अंदरूनी असंतोष चरम पर है।
श्री शुक्ला के मुताबिक, मुकीम ने अपने पत्र में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की उम्र का मुद्दा उठाते हुए लिखा है कि खरगे अब नेतृत्व करने योग्य स्थिति में नहीं हैं और राहुल गांधी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को मिलने के लिए समय नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि यह पत्र कांग्रेस संगठन की डूबती हुई स्थिति का प्रमाण" है।
श्री शुक्ला ने चुनाव प्रक्रिया को लेकर विपक्ष की ओर से उठाए गए सवालों पर भाजपा प्रवक्ता ने अमित शाह के बयान को दोहराया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित