नयी दिल्ली , जनवरी 09 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र के नाम पर कांग्रेस पर विज्ञापन के जरिये जनता का धन लूटने का आरोप लगाया है।
भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने यहां पार्टी मुख्यालय में शुक्रवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गांधी-वाड्रा परिवार देश में भ्रष्टाचार और लूट का पर्याय बन चुका है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भ्रष्टाचार और लूट की बात करता है तो देश की जनता के बीच सिर्फ एक ही परिवार का नाम आता है और उस परिवार का नाम है- गांधी-वाड्रा परिवार।
श्री भंडारी ने कहा कि सबको पता है कि 2008 में नेशनल हेराल्ड पेपर का वितरण (सर्कुलेशन) बंद हो चुका था लेकिन कांग्रेस पार्टी की कर्नाटक की सरकार करदाताओं के पैसे को, जनता के पैसे को गांधी-वाड्रा परिवार के निजी अखबार नेशनल हेराल्ड को विज्ञापन देने में बर्बाद कर रही है। कांग्रेस की कर्नाटक की सरकार बंद अखबार नेशनल हेराल्ड को कर्नाटक की जनता का पैसा लूटकर देती है। एक तरह बेंगलुरू में गड्ढे को भरने के लिए इनके पास पैसे नहीं हैं, दूसरी तरफ कर्नाटक की जनता का पैसा लूटकर राहुल गांधी और सोनिया गांधी के बंद अखबार को फंड करते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित