बेंगलुरु/नयी दिल्ली/मुंबई , जनवरी 02 -- भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के खिलाफ बार-बार आरोप लगाने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए उन्हें चुनावी मुद्दों पर "हंसी का पात्र" बताया।

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा, " विपक्ष के नेता श्री गांधी चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ बोलते हैं, यहां तक कि विदेशों में भी। वह जब चुनाव हार जाते हैं, तो वह ईवीएम को दोष देते हैं। उनकी अपनी सरकार ने उनका फैक्ट-चेक किया है।"श्री पूनावाला ने यह बात कर्नाटक सरकार के हाल ही के सर्वे और कर्नाटक निगरानी एवं मूल्यांकन प्राधिकरण (केएएमईए) के एक अलग अंतिम मूल्यांकन की पृष्ठभूमि में कही है। जिसमें 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान ईवीएम पर लोगों के बहुत ज़्यादा भरोसे को दिखाया गया है।

सर्वे में पाया गया कि 83.61 प्रतिशत से ज़्यादा उत्तरदाताओं ने चुनावी प्रणाली और ईवीएम की ईमानदारी पर भरोसा जताया। सर्वे में यह भी पता चला कि 81.39 प्रतिशत मतदाताओं ने लोकतंत्र में सीधे योगदान के तौर पर वोट डालने की अहमियत को पहचाना।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित