देहरादून , दिसंबर 04 -- उत्तराखंड भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तरकाशी जिले की धराली आपदा को लेकर कांग्रेस पर राजनीति ड्रामा रचने का आरोप लगाया है।
पार्टी के विधायक और प्रदेश प्रवक्ता विनोद चमोली ने कहा कि आपदा पीड़ितों के आंसू पोंछने और उनकी मदद करने में गायब रही कांग्रेस, डिलीवरी नहीं ड्रामेबाजी में विश्वास करती है।
उन्होंने पार्टी मुख्यालय में गुरुवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि पांच अगस्त को धराली में दैवीय आपदा का कहर आसमान से बरसा था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में वहां आपदा बचाव कार्य युद्धस्तर पर चलाया गया।
जानमाल की हानि को कम करते हुए तमाम विकट परिस्थितियों में बचाव अभियान चलाया गया। खुद मुख्यमंत्री घटनास्थल पर तीन दिन तक अभियान की निगरानी की।
श्री चमोली ने कहा कि बहुत दुख के साथ प्रदेश ने वहां अपनों को खोया, जिसके बाद इस असीम पीड़ा को सहते हुए सरकार ने सभी प्रभावितों की मदद की। किसी भी आपदा में दिए मुआवजे से अधिक राहत देकर उनकी तकलीफों को कम करने का हर संभव प्रयास किया गया।
उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के चार महीने बाद वहां पहुंचने को राजनैतिक ड्रामा बताया है। श्री चमोली का कहना है कि शासन प्रशासन के अतिरिक्त प्रभावित क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ आरएसएस स्वयंसेवकों और विभिन्न एनजीओ ने राहत कार्यों में योगदान दिया।
श्री चमोली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए राजनीति का अर्थ सिर्फ सत्ता हासिल करना है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित