बेंगलुरु , नवंबर 21 -- कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए ऐसे वीडियो और पोस्टर जारी किए, जिसमें सत्ताधारी पार्टी के गलत शासन और प्रबंधन की वजह से लोगों को हो रही मुश्किलों को दिखाया गया है।

भाजपा ने 'वर्सा एरादुवरे कन्नडिगारु बालुहोरे : कांग्रेस कर्मकांडगला अनवरना' टाइटल वाला यह वीडियो जारी किया। इस वीडियो के साथ पोस्टर भी जारी किए गए, जिनका उद्देश्य कीमतों में बढ़ोतरी, किसानों की परेशानी और सिद्दारमैया सरकार के भ्रष्टाचार की ओर लोगों का ध्यान खींचना है।

विधानसभा में विपक्ष के नेता आर अशोक ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि भाजपा की यह पहल कांग्रेस सरकार के तहत 'जनता पर बोझ और किसानों की दुर्दशा' को सामने लाना चाहती है। उन्होंने सत्ताधारी पार्टी पर बिजली, दूध, पेट्रोल, डीजल और रजिस्ट्रेशन फीस समेत 25 जरूरी सामानों की कीमतें बढ़ाने और दो लाख करोड़ रुपये से अधिक का रिकॉर्ड कर्ज जमा करने का आरोप लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित