नयी दिल्ली , अक्टूबर 10 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मतदाता सूची की विशेष गहन समीक्षा (एसआईआर) पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान को खतरनाक और हिंसा भड़काने वाला बताते हुए उसकी तीखी आलोचना की है।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने शुक्रवार को यहां कहा कि मुख्यमंत्री बनर्जी ने चुनाव आयोग की स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी और स्वस्थ प्रक्रिया से होने वाले चुनावों के लिए निर्धारित एसआईआर के खिलाफ जैसा बयान दिया है, वह परोक्ष रुप से सीधे हिंसा भड़काने का संकेत देता है।
उन्होंने कहा कि यह बयान तृणमूल कांग्रेस की नैतिकता और पश्चिम बंगाल सरकार की संवैधानिकता, दोनों पर सवालिया निशान लगाता है। श्री त्रिवेदी ने सवालिया लहजे में कहा कि यह कैसे संभव है कि कानून-व्यवस्था, राज्य का विषय है और मुख्यमंत्री खुद चुनावी प्रक्रिया को धमकी दें।
उन्होंने कहा कि भाजपा पूछना चाहती है क्या आप वही ममता बनर्जी हैं, जिन्होंने घुसपैठियों के मुद्दे पर लोकसभा अध्यक्ष के समक्ष फाइल इसलिए फेंक दी थी क्योंकि उस पर चर्चा की अनुमति नहीं दी गई थी। अब जबकि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनावी प्रक्रिया के तहत अवांछित वोटरों की पहचान की जा रही है, तो वह उसके खिलाफ खड़ी हैं। यह दर्शाता है कि राजनीति में लोग किस प्रकार अपने मूल विचारों से पलट जाते हैं, और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे गंभीर विषय पर भी समझौते की राजनीति करते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित