रांची, 21अक्टूबर (वार्ता) दीपावली और छठ पर्व के अवसर पर झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने जामताड़ा जिले के करमाटांड़ और नारायणपुर प्रखंड की जनता को विकास की सौगात दी।

मंत्री डॉ अंसारी ने आज दो सड़कों करमाटांड़ प्रखंड - रिंगो-चिंगो मोहनपुर मुख्य पथ(3.6 कि.मी.) और नारायणपुर प्रखंड - नावाटांड़ जंगलपुर मुख्य पथ से खरयोडीह आदिवासी ग्राम होते हुए एकसिंघा मुख्य पथ तक(4.5 कि.मी.) का शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों के वर्षों पुराने सपने को साकार किया।

इन दोनों सड़कों की मांग आदिवासी समाज और क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी।

डॉ. अंसारी ने कहा कि यह सड़क मेरे लिए नहीं, बल्कि इस क्षेत्र के हर आदिवासी, मूलवासी, अल्पसंख्यक और मंडल समाज के लिए है। इस सड़क पर मैं नहीं चलूंगा, यहां के लोग चलेंगे और हमें दुआएं देंगे। उनकी मुस्कान और संतोष ही मेरी सबसे बड़ी जीत है।

डॉ अंसारी ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने आदिवासी समाज को हमेशा विकास से वंचित रखा। मैंने विधायक बनने के बाद वादा किया था कि जहां-जहां विकास की रोशनी नहीं पहुंची, वहां मैं सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार लेकर जाऊंगा। आज यह वादा पूरा हुआ है। हेमंत सोरेन सरकार हर समाज के विकास और अधिकार की बात करती है। आने वाले दिनों में ऐसी कई और सौगातें क्षेत्र को मिलने वाली हैं।

शिलान्यास के मौके पर पूरे क्षेत्र में उल्लास और खुशी का माहौल रहा। गांवों में ढोल-नगाड़ों और पटाखों के बीच मंत्री डॉ अंसारी का भव्य स्वागत किया गया। स्थानीय महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से आरती उतारकर मंत्री को आशीर्वाद दिया।

स्थानीय ग्रामीणों ने कहा की हमने कभी नहीं सोचा था कि हमारे गांव तक सड़क बनेगी। आज मंत्री डॉ अंसारी ने वह कर दिखाया जो कई सालों से कोई सरकार नहीं कर सकी। अब हमारे बच्चे स्कूल तक सुरक्षित जा सकेंगे, और मरीजों को अस्पताल पहुंचाना आसान होगा।

एक बुजुर्ग ने भावुक होकर कहा कि हमारी आंखों में खुशी के आंसू हैं। आज हमें लगा कि सच में हमारी भी सरकार है, जो हमारे लिए सोचती है।

इस मौके पर बड़ी संख्या में आदिवासी समाज, ग्रामीण प्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता और अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित