इटावा , जनवरी 9 -- समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अच्छे दिन का नारा देकर देशवासियों को बुरे दिन दिखा दिए है।

अपने निर्वाचन क्षेत्र जसवंतनगर में आयोजित एक समारोह में उन्होने कहा कि भाजपा केवल अच्छे नारे देना जानती है लेकिन उन नारों पर कभी भी अमल नहीं करती है ,अच्छे दिन के नाम पर भाजपा देशवासियों को लूटने में जुटी हुई है। भाजपा देश में तानाशाही चला रही है जिससे ना तो देश का और ना ही देशवासियों का कोई भला होगा।

उन्होने आम जनता से सवाल करते हुए कहा कि क्या वाकई में अच्छे दिन आए यह सोचना जरूर पड़ेगा। जसवंतनगर विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाते हुए कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार में गरीब, किसान, मजदूर और पत्रकारों की कहीं सुनवाई नहीं है। महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है और आम आदमी लगातार परेशान हो रहा है।

शिवपाल ने कहा कि भाजपा सरकार के दस साल पूरे होने के बाद भी गरीब और किसान के लिए कोई ठोस योजना जमीन पर दिखाई नहीं दे रही है। समाजवादी पार्टी की सरकार में बनी जनहित की योजनाओं को या तो बंद कर दिया गया या उन्हें निष्क्रिय बना दिया गया। आज थाना, तहसील और राजस्व विभागों में बिना रिश्वत के कोई काम नहीं हो रहा है। दाखिल-खारिज और घरोनी के नाम पर खुलेआम वसूली की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित