बेंगलुरु , अक्टूबर 21 -- कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा प्रहार करते हुये दावा किया कि श्री आर अशोक और श्री विजयेंद्र येदियुरप्पा समेत उसके सभी नेता सिर्फ़ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के निर्देशों पर काम करते हैं।
श्री सिद्दारमैया ने कहा, "वे सिर्फ़ वही पढ़ते हैं जो संघ उनके लिए लिखता है। श्री अशोक ने खुद एक बार मुझसे कहा था कि अगर हम संघ के आदेश नहीं मानेंगे, तो वे हमें नहीं छोड़ेंगे।"गांधीनगर निर्वाचन क्षेत्र के चिकपेट में आधुनिकीकरण कार्यों और सड़कों की मरम्मत एवं संकेत परियोजनाओं का शुभारंभ करने के बाद उन्होंने भाजपा और केंद्र सरकार पर बेंगलुरु की विकास परियोजनाओं के बारे में लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि बेंगलुरु मेट्रो के वित्तपोषण में कर्नाटक 87 प्रतिशत का योगदान देता है, फिर भी भाजपा इसे केंद्र सरकार की योजना के रूप में प्रस्तुत करती है। केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए श्री सिद्दारमैया ने आरोप लगाया कि आठ वर्षों में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के कार्यान्वयन ने कर्नाटक के राजस्व को खत्म कर दिया है, जिससे 15,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा, "जीएसटी के जरिए देश को लूटने के बाद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब बेशर्मी से विज्ञापनों में अपनी तस्वीर का इस्तेमाल करते हैं और इसे 'दिवाली का तोहफा' बताते हैं।" उन्होंने राज्य के मुद्दों पर कर्नाटक के भाजपा सांसदों की चुप्पी पर भी सवाल उठाया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित