समस्तीपुर. , जनवरी 8 -- बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने समस्तीपुर जिले में भाजपा नेता रूपक सहनी की हत्या की तीव्र निंदा की और गुरुवार को कहा कि इस कांड मे शामिल किसी को भी बक्सा नहीं जायेगा।

श्री सरावगी आज समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड के सादीपुर गांव स्थित मृत भाजपा नेता के घर परिजनों से मिलने पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की।

श्री सरावगी ने इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि रूपक सहनी पार्टी के समर्पित नेता थे और उनकी पिछले 24 दिसंबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले मे अब-तक चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है और इस हत्याकांड के फरार मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी कर रही है।

श्री सरावगी ने कहा कि परिजनों की सुरक्षा के लिए गांव मे पुलिस बल की तैनाती की गई है। जबकि खानपुर थानाध्यक्ष को पुलिस अधीक्षक ने इस कांड मे लापरवाही बरतने के आरोप मे निलंबित कर दिया है।

इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के साथ विधान पार्षद तरूण कुमार, भाजपा राष्ट्रीय परिषद के पूर्व सदस्य रामसुमिरन सिंह, भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष नीलम सहनी एवं भाजपा दक्षिणी के जिलाध्यक्ष शशिधर झा सहित अन्य नेता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित