गोरखपुर एक नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार दोपहर वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश सिंह के रेलवे स्टेशन रोड स्थित आवास पर जाकर उनके दिवंगत पिता अयोध्या सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

भाजपा नेता रमेश सिंह के पिता अयोध्या सिंह का विगत दिनों निधन हो गया था। गोरखपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार पूर्वाह्न गोरखपुर पुस्तक महोत्सव और सैमसंग इनोवेशन कैंपस के प्रमाणपत्र वितरण समारोह में शामिल होने के बाद रेलवे स्टेशन रोड स्थित श्री सिंह के आवास पर गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित