पन्ना , अक्टूबर 17 -- मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की पुलिस ने भाजपा नेता ललित गुप्ता पर फायरिंग कर घायल करने वाले शूटर और साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से अवैध कट्टा, कारतूस, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू ने बताया कि 15 अक्टूबर को ललित गुप्ता (40) निवासी देवेंद्रनगर पर जान से मारने की नीयत से आरोपी आकाश साहू (19) निवासी नादेया, थाना राजनगर, जिला छतरपुर ने कट्टा और पिस्टल से फायरिंग की थी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हुए थे। घटना के बाद थाना देवेंद्रनगर में प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई थी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने स्वयं मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया और उनके निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वंदना चौहान एवं अनुभागीय अधिकारी पुलिस एस.पी. सिंह बघेल के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने लगातार प्रयास कर आरोपी आकाश साहू को बड़ागाँव वेयरहाउस के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि उसने भरत सिंह परमार निवासी बड़ागाँव के कहने पर फायरिंग की थी। उसके बताए अनुसार पुलिस ने 315 बोर का कट्टा, एक जिंदा कारतूस, मोटरसाइकिल और मोबाइल जब्त किए। इसके बाद मास्टरमाइंड भरत सिंह परमार को भी उसके घर से गिरफ्तार किया गया। उसने स्वीकार किया कि पूर्व विवाद के चलते उसने पैसे का लालच देकर हत्या की साजिश रची थी।

पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने इस प्रकरण में तत्परता और उत्कृष्ट कार्य करने वाली पुलिस टीम की सराहना करते हुए पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित