धार , अक्टूबर 27 -- मध्यप्रदेश के धार जिले में कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश तेजा उर्फ तेजु उर्फ तेजसिंह पिता बाबुलाल बंजारा को राजस्थान से गिरफ्तार किया है। आरोपी पर भाजपा नेता राम नायक पर जानलेवा हमला कर गोली चलाने का आरोप है।

पुलिस के अनुसार 24 नवंबर 2024 की शाम फरियादी राम नायक ब्रह्ममाकुण्डी स्थित अग्रवाल पेट्रोल पंप के सामने फुटपाथ पर सब्जियां खरीद रहे थे। तभी पुरानी रंजिश के चलते अन्ना उर्फ आनंद अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और पिस्टल से राम नायक पर दो से तीन गोलियां चलाईं, जो उनके पैरों में लगीं। साथ ही अन्य आरोपियों ने भी मारपीट की थी।

घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। अब तक इस प्रकरण में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि मुख्य आरोपी तेजा उर्फ तेजसिंह वारदात के बाद से फरार था।

पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर और पारुल बेलापुरकर के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक सुजावल जग्गा एवं थाना प्रभारी समीर पाटीदार की टीम ने 26 अक्टूबर को आरोपी को राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के ग्राम जलदा से गिरफ्तार किया।

इस कार्रवाई में टीआई समीर पाटीदार, एएसआई अनिल डावर, प्रधान आरक्षक आसिफ शेख, आरक्षक शुभमसिंह जादौन, आरक्षक प्रशांत चौहान और सायबर सेल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित