चेन्नई , अक्टूबर 2 -- तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने एक ओर जहां गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 156वीं जयंती के अवसर पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कीं, वहीं दूसरी ओर मदुरै में एक भाजपा नेता ने गांधीजी की प्रतिमा पर भगवा शॉल ओढ़ाकर हलचल मचा दी।
राज्यपाल रवि ने राजभवन परिसर में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण और उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद गांधी मंडपम में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया, वहां भी उन्होंने राष्ट्रपिता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री स्टालिन ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और शहर के एग्मोर स्थित सरकारी संग्रहालय में महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। उनके साथ उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी भी थे। राज्यभर के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी इस अवसर पर महात्मा गांधी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित