रायपुर, सितंबर 27 -- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता व पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर के कोरबा कलेक्टर के विरुद्ध धरने की घोषणा का स्वागत किया है तथा इसे सरकार की प्रशासनिक विफलता बताते हुए कहा कि सरकार अपने ही वरिष्ठ नेताओं का सम्मान नहीं कर पा रही है।
श्री बैज ने कहा,"श्री कंवर भाजपा के सबसे वरिष्ठ नेता हैं। जब सरकार उनकी बात नहीं सुन रही है, तो आम जनता की समस्याओं के समाधान की उम्मीद कैसे की जा सकती है? यह सरकार की नीयत और प्रशासनिक नाकामी को दर्शाता है।"उन्होंने आगे कहा,"कलेक्टर पर लगे गंभीर आरोपों की स्वतंत्र जांच होनी चाहिए। यदि सरकार में पारदर्शिता है, तो उसे तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।"गौरतलब है कि श्री कंवर ने कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत पर भ्रष्टाचार और हिटलरशाही तरीके से प्रशासन चलाने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने चार अक्टूबर से मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित