नई दिल्ली , अक्टूबर 20 -- भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने देश में वस्तु एवं सेवा कर ( जीएसटी) में हाल के सुधारों के बाद पहली दिवाली को 'जीएसटी-दिवाली संगम' बताते हुए इस पर बाजारों में रौनक को अभूतपूर्व बताते हुए कहा कि कर कम होने से खरीदारी करने वाले लोगों में भारी उत्साह है।
ओड़िसा भाजपा प्रभारी विजयपाल सिंह तोमर ने दीपावली की बधाई और शुभकामनायें देते हुये यूनीवार्ता से कहा, ' इस बार की दीवाली को लेकर देशवासियों में भारी उत्साह है , क्योंकि इस बार जीएसटी में सुधार से जनता, खास कर मध्यवर्गी लोगों के लिये बड़ी राहत मिली है। कर में कटौती के कारण इस दिवाली पर कई सामान सस्ते हो गए हैं, जिससे लोगों को खरीदारी का अच्छा मौका मिला हैlउन्होंने जीएसटी में सुधार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निर्णय क्षमता का एक और उदाहरण बताते हुए कहा कि इससे आम आदमी और व्यापारियों दोनों को फायदा हो रहा है lभाजपा के राष्ट्रीय सचिव एवं हरियाणा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष ओपी धनकड़ ने भी कहा , ' कर कटौती का लाभ उपभोक्ताओं तक पहंचाये जाने से दिवाली पर कई सामान सस्ते हो गए हैं, जिसके कारण इस दिवाली की खरीद का उत्साह बढ़ा है। आज पूरे देश में बाजारों में भीड़ देखने को मिल रही है l"खुदरा व्यापारियों के अखिल भारतीय परिसंघ कैट के महामंत्री और चांदनी चौक से भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा , 'इस वर्ष की दीपावली देशभर के बाजारों में आज रौनक अपने चरम पर रही । दुकानों पर पूजा के साथ-साथ ग्राहकों को प्रसाद और मिठाइयाँ बाँटी गईं। दीवाली का यह जीएसटी संगम प्रधानमंत्री मोदी के विज़न के अनुरूप और उनके सक्षम नेतृत्व के कारण,भारत के नए आर्थिक युग की दिशा एवं दशा को दर्शाता है।"उन्होंने कहा कि इस मौके पर भाजपा के तमाम बड़े नेताओं ने अलग अलग माध्यमों के जरिये देश में पहले जीएसटी-दिवाली संगम का संदेश आम लोगों तक पहुंचाया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण समेत कई केंद्रीय मंत्री दीपावली से पहले जगह जगह बाजारों में जा कर दूकानदारों और खरीदारों से मिल कर जीएसटी सुधारों के लाभ और स्वदेशी का संदेश दिया था।
जीएसटी परिषद ने पिछले महीने से जीएसटी दर संरचना को 4 स्लैब (5, 12, 18, 28 प्रतिशत) से सरल करके 2 स्लैब (5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत) कर दिया है। इसके साथ 40 प्रतिशत की एक विशेष दर कुछ अति-विलासिता वाली या अहितकर वस्तुओं के लिए बनायी गयी है। खाद्य पदार्थ, दवाइयाँ, साबुन, शैंपू, पैकेज्ड सामान जैसी आवश्यक वस्तुएँ अब 5 प्रतिशत कर योग्य हैं या कर मुक्त हैं। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएँ (टीवी, रेफ्रिजरेटर, डिशवॉशर, छोटी कारें, दोपहिया वाहन) 28 प्रतिशत से घटकर 18 प्रतिशत हो गयी हैं। कृषि उपकरण, जैव-कीटनाशकों, ट्रैक्टर के पुर्जों पर कम जीएसटी से किसानों को लाभ। नयी दरें इस बार नवरात्र के पहले दिन 22 सितंबर से प्रभावी है।
सरकार ने बताया है कि कंपनियां जरूरी वस्तुओं और टिकाऊ उपभोक्ता सामानों पर जीएसटी की दरें कम होने का लाभ ग्राहकों को दे रही हैं। इलेक्ट्रानिक सामानों की बिक्री में जोरदार तेजी की बदौलत इस बार नवरात्र में खुदरा कारोबारियों की बिक्री एक साल पहले की तुलना में 20 से 25 प्रतिशत तक का उछाल देखा गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित