नयी दिल्ली, सितंबर 28 -- कांग्रेस ने पार्टी नेता राहुल गांधी को विभिन्न सोशल मीडिया पर भाजपा नेताओं की तरफ से मिल रही धमकियां को गंभीरता से लेते हुए गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर श्री गांधी की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया एक्स पर पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल का पत्र पोस्ट किया है जिसमें श्री गांधी की सुरक्षा पर चिंता जताते हुए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध गृहमंत्री से किया गया है।
श्री वेणुगोपाल ने लिखा "यह धमकी किसी छोटे-मोटे कार्यकर्ता का लापरवाही से दिया गया बयान नहीं है बल्कि यह एक सुनियोजित धमकी है जो श्री गांधी की सुरक्षा के लिए खतरा है। इस धमकी पर शीघ्र, सटीक और स्पष्ट कार्रवाई ज़रूरी है और अगर ऐसा नहीं होता है तो इसे मिलीभगत ही माना जाएगा।"पत्र में सख्त करवाई की मांग करते हुए श्री वेणुगोपाल ने कहा " श्री गांधी को पहले कई बार हत्या की धमकी मिली है और उनके खिलाफ सोशियल मीडिया पर हिंसा का आह्वान किया गया है। इस तरह के जितने आव्हान हुए हैं बताया जाता है कि भाजपा उनका समर्थन करती रही है। अब आपकी ज़िम्मेदारी है कि आप स्पष्ट करें कि आपकी पार्टी और आपकी सरकार किसके पक्ष में है। क्या आप खुले तौर पर आपराधिक डराने-धमकाने की राजनीति, हत्या की धमकियों और हिंसा का समर्थन करते हैं जो समाज में विषाक्त घोलती है।"उन्होंने कहा कि श्री गांधी सेवा और भारत की बहुलतावादी भावना के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता के प्रतीक हैं। वे उस परिवार की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं जिसने इस राष्ट्र के लिए बलिदान दिया है - 1984 में राष्ट्रीय एकता की रक्षा करते हुए इंदिरा गांधी की हत्या से लेकर 1991 में शांति और आधुनिकीकरण के प्रयासों के दौरान शहीद हुए राजीव गांधी तक। श्री राहुल गांधी को दी गई हत्या की धमकी केवल किसी व्यक्ति पर नहीं है उस लोकतांत्रिक भावना पर हमला है जिसका वे प्रतिनिधित्व करते हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित