कोलकाता , दिसंबर 08 -- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा देश में पश्चिम बंगाल के योगदान को नहीं जानती, चाहे वह रवींद्रनाथ टैगोर हों या बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय।
सुश्री बनर्जी ने कूच बिहार के लिए रवाना होने से पहले यहां हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा कि वंदे मातरम बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने लिखा था, जो बाद में भारत का राष्ट्र गीत बन गया। इसी तरह जन-गण-मन रवींद्रनाथ टैगोर ने लिखा था जो भारत का राष्ट्रगान बना।
उन्होंने कहा कि श्री टैगोर ने वंदे मातरम को छोटा किया था और अब इसका यही रूप हर जगह गाया जाता है लेकिन भाजपा ने राज्यसभा में इसके गायन पर प्रतिबंध लगा दिया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित