मुरादाबाद , अक्टूबर 22 -- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता के भतीजे की चाकू मारकर हत्या में नामजद चार आरोपियों में से पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि थाना कटघर क्षेत्र के पचपेड़ा होली के मैदान स्थित छोटा छत्ता मोहल्ले में मंगलवार की शाम घर के बाहर खड़े भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता अनुराग सिंह के 17 वर्षीय भतीजे विनायक सिंह की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। बताया गया है कि घर के बाहर गाली- गलौज व मारपीट करने का विरोध करने पर पड़ोसियों ने विनायक को चाकू मार दी थी।घटना के दौरान मुख्य आरोपी फूले कौशिक के पिता और सगे संबंधी मौजूद थे। मृतक सरस्वती शिशु मंदिर में 12 वीं कक्षा का छात्र था। उसके चाचा अनुराग सिंह भाजपा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी रहे हैं।
आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले फुले कौशिक द्वारा गाली- गलौज करने के दौरान मृतक छात्र के पेट में चाकू मारकर घायल कर दिया था। जिससे विनायक लहुलुहान होकर जमीन पर गिर गया। घटना का पता चलने पर बदहवास हालत में छात्र के परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। शव के पोस्टमार्टम के बाद बीती देर रात परिजनों की तहरीर पर फूले कौशिक, अनिल कौशिक तथा आकाश उर्फ सोनू रावत समेत चार लोगों के ख़िलाफ़ हत्या का मुकदमा दर्ज़ कराया गया।पुलिस ने बुधवार को मुख्य आरोपी फूले कौशिक तथा सोनू उर्फ आकाश रावत समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बाकी नामजद आरोपियों की तलाश जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित