बारां , जनवरी 06 -- राजस्थान में बारां में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की घोषित जिला कार्यकारिणी की प्रथम बैठक मंगलवार को कोटा रोड स्थित सांसद कार्यालय पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश सिकरवार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों का परिचय एवं संगठनात्मक विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश सिंह सिकरवार ने कहा कि पद आते-जाते रहते हैं, लेकिन संगठन सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता को संगठन को मजबूत बनाने के लिए सतत रूप से कार्य करना चाहिए। अपनी राजनीतिक यात्रा का उल्लेख करते हुए श्री सिकरवार ने कहा कि उन्होंने राजनीति की शुरुआत युवा मोर्चा मंडल महामंत्री के दायित्व से की थी, इसलिए पद की चिंता किए बिना संगठन हित में कार्य करना ही सच्ची निष्ठा है।

बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता प्रेमनारायण सोनी ने संगठन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कार्यकर्ता के कर्तव्य, पंचनिष्ठा, भाजपा के आदर्शों और पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं राजमाता विजया राजे सिंधिया के विचारों को स्मरण करते हुए कहा कि सेवा और समर्पण ही संगठन का मूल ध्येय है।

भाजपा जिला प्रवक्ता योगेश राजोरा ने बताया की बैठक का आरंभ मंचासीन अतिथियों ने डॉक्टर श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय की चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित करके किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित