राजनांदगांव, अक्टूबर 01 -- छत्तीसगढ़ में महतारी एक्सप्रेस में शराब तस्करी का मामला सामने आने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया पैनलिस्ट अभिमन्यु उदय मिश्रा ने राजनांदगांव जिले के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिलाध्यक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि पहले ही भाजपा सरकार महतारी के नाम पर घोटाला कर छत्तीसगढ़ महतारी के मान पर चाेट की है, सनी लियोन को महतारी वंदन का पैसा दिया जा रहा है महतारी सदन भ्रष्टाचार भेंट चढ़ चुके हैं इसी कड़ी में महतारी एक्सप्रेस वाहन दूसरे राज्य की शराब तस्करी करते हुए पकड़ी गई है यह शर्मनाक है, तो इससे अब यह स्पष्ट है कि पूरी भाजपा भ्रष्ट है इतना सब होने के बाद राजनांदगांव भाजपा के जिलाध्यक्ष कहते हैं कि महतारी एक्सप्रेस को बदनाम करने यह कांग्रेस की साजिश है और दूसरी ओर यह भी कहते हैं कि दोषियों पर कार्यवाही होगी उनका यह बयान खुद में ही विरोधाभासी है अगर षडयंत्र है तो कार्यवाही किसपर ? महतारी एक्सप्रेस में शराब मिली यह सबने देखा तो क्या वह कांग्रेस ने रखवाई थी ? आपकी नीयत अगर साफ थी तो आपने उपनिरीक्षक को शाबाशी देने की बजाए लाइन अटैच क्यों किया गया ?इतना ही नहीं वाहन चालक का कहना है ही फोन कर के महिला को प्रसूति के लिए अस्पताल ले जाने बुलाया जाता था और बुला कर शराब डंप कर दी जाती थी फिर वो बेचारा चालक पूरी शराब ले कर तस्करी करता था यह भी बयान बेहद बचकाना है ।

सौ बात की एक बात यह है कि राजनांदगांव जो संस्कारधानी कही जाती थी रमन राज में बर्बाद हो चुकी है नशाधानी अपराधधानी न जाने क्या क्या संज्ञाएं दी जाने लगी हैं जगह जगह नशा अपराध व्याप्त हो चुका है, मोहड़ गोलीकांड का आरोपी संजय सिंह आजतक पकड़ा नहीं गया है, डोंगरगढ़ नकली शराब कांड में आजतक कुछ नहीं हुआ जबकि उसमें भाजपा नेताओं के सीधे तौर पर सम्मिलित होने के आरोप लगे इसके अलावा तिहरे हत्याकांड ने भी आरोपियों को नेताओं का संरक्षण होना बताया जा रहा था और अब महतारी एक्सप्रेस में शराब मिली है और कितने बदनुमा दाग भाजपा नेता और डॉक्टर रमन राजनांदगांव को देने वाले हैं यह भी बताएं भाजपा जिलाध्यक्ष ?इतना सब होने के बाद भी राजनांदगांव के भाजपाई नेता अपने जिले अपने शहर के बजाए भाजपा के प्रति श्रद्धा रखते हैं और राजनांदगांव की बर्बादी का न केवल तमाशा देख रहे हैं बल्कि उसमें भागीदार भी बन रहे हैं। इन सबके खिलाफ आवाज उठाने के बजाए वे आरोपियों को बचाने में लगे हैं और केवल कांग्रेस पर आरोप प्रत्यारोप कर सोच रहे हैं कि वे बच जायेंगे किंतु ये बहुत बड़ी भूल है राजनांदगांव के भाजपा नेता भले ही एक परिवार और एक व्यक्ति विशेष या शहजादे जी की भक्ति में चूर हो सकते हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी जिसपर राजनांदगांव की जनता ने भरोसा जताया है। इसी संस्कारधानी की जनता ने एक शहरी विधानसभा के अलावा सारी विधानसभा सीटों पर कांग्रेस को जिताया है इसलिए भाजपा चाहे कितने भी आरोप लगा ले कांग्रेस पार्टी संस्कारधानी के लिए लड़ाई लड़ने प्रतिबद्ध है और लड़ती रहेगी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित