चंडीगढ़ , दिसंबर 23 -- पंजाब आम आदमी पार्टी (आप) के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने ई-मेल धमकियों पर जानबूझकर डर और दहशत फैलाने के लिए भाजपा पंजाब की कड़ी निंदा करते हुए उस पर असुरक्षा का माहौल पैदा करके देश को कमजोर करने का आरोप लगाया है।
सोशल मीडिया 'एक्स' पर भाजपा पंजाब की पोस्ट का जवाब देते हुए अमन अरोड़ा ने मंगलवार को स्पष्ट तौर पर कहा कि अमृतसर, जालंधर या पटियालामें कुछ नहीं हुआ है और न ही कुछ होगा। उन्होंने कहा कि असत्यापित ई-मेलों को बम धमकियों के रूप में पेश करना और लोगों को डराने के लिए उन्हें सनसनीखेज बनाना गैर-जिम्मेदाराना और खतरनाक है। उन्होने कहा कि सिर्फ ई-मेलों को 'बम' में बदलकर और दहशत बढ़ाकर भाजपा पंजाब को देश विरोधी ताकतों को मजबूत करने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि डर की ऐसी राजनीति सीधे तौर पर देश के दुश्मनों की मदद करती है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित