देवरिया, जनवरी 10 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक कमलेश शुक्ला का शनिवार को 75 वर्ष की आयु में उत्तराखंड के रूद्रपुर में निधन हो गया।

भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी प्रभाकर तिवारी ने बताया कि उनका निधन उत्तराखंड के रूद्रपुर में एक अस्पताल में निधन हो गया। वे 2017 में देवरिया जिले के रामपुर कारखाना विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए थे। उनका अंतिम संस्कार रविवार को हरिद्वार में किया जायेगा। वे मूल रूप से देवरिया जिले के एकौना क्षेत्र के ग्राम के भेड़ी शुक्ल के निवासी थे और उन्होंने उत्तराखंड को अपनी कर्मभूमि बनाया और वहीं से सामाजिक व राजनीतिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित