भोपाल , अक्टूबर 14 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद अरुण सिंह ने मंगलवार को पत्रकारवार्ता में कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने स्वदेशी के मंत्र को जन आंदोलन बनाने का संकल्प लिया है। इसके लिए देशभर में "घर-घर स्वदेश", "युवा सम्मेलन", "महिला सम्मेलन", "विधानसभा सम्मेलन" और "व्यापारी सम्मेलन" जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में विशेष रूप से विधानसभा स्तर पर स्वदेशी और आत्मनिर्भरता के संदेश को लेकर सम्मेलन किए जाएंगे।

श्री सिंह ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत से ही विकसित भारत की परिकल्पना साकार होगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व की सबसे तेजी से विकसित होती अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकारों ने देश की अधोसंरचना के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया, जबकि मोदी सरकार हर वर्ष लगभग 12 हजार करोड़ रुपये अधोसंरचना पर खर्च कर रही है।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के उद्बोधन का हवाला देते हुए कहा कि भारत को केवल उपभोक्ता का केंद्र नहीं बनाना चाहिए, बल्कि विश्व के लिए निर्माण केंद्र बनना चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर हुआ है और भारत का डिफेंस एक्सपोर्ट 34 गुना बढ़ा है। श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान विकास की कोई सोच नहीं थी, जबकि आज भारत सेमीकंडक्टर उत्पादन में अग्रणी बनने की दिशा में अग्रसर है। गुजरात में इस वर्ष सेमीकंडक्टर प्लांट प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत का यूपीआई आज विश्व का सबसे बड़ा डिजिटल भुगतान प्लेटफार्म बन चुका है।

अरुण सिंह ने मध्यप्रदेश सरकार की भावंतर योजना की सराहना करते हुए कहा कि यह किसानों के लिए क्रांतिकारी पहल है। उन्होंने प्रदेश में निवेश, उद्योग, दुग्ध उत्पादन और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की भी प्रशंसा की।

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि महागठबंधन में घमासान मचा हुआ है, जबकि एनडीए एकजुट होकर मजबूती से मैदान में है। उन्होंने कहा कि "चिंता की कोई बात नहीं, हम सब मिलकर चुनाव जीतेंगे।"श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। अंत्योदय की भावना के बिना भारत आत्मनिर्भर नहीं बन सकता। उन्होंने बताया कि खिलौनों का आयात घटा है और देश में स्वदेशी उत्पादन बढ़ रहा है। कांग्रेस पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि "कांग्रेस ने कुछ नहीं किया, सब कुछ मोदी के लिए छोड़ दिया मोदी हैं तो मुमकिन है।" उन्होंने बताया कि बिहार चुनाव में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की लोकप्रियता और मांग को देखते हुए पार्टी उन्हें चुनाव प्रचार में प्रमुख भूमिका में उतारेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित