श्रीनगर , अक्टूबर 25 -- जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस उपाध्यक्ष अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी ने राज्यसभा चुनावों में 'क्लीन स्वीप' का लक्ष्य रखा था लेकिन अंतिम चरण में 'कुछ लोगों ने विश्वासघात' किया जिसके कारण 3-1 का परिणाम आया।
श्री अब्दुल्ला ने यहां संवाददाताओं से कहा,"किसी को 3-1 की शिकायत नहीं करनी चाहिए। हमने 4-0 के लिए पूरी कोशिश की। जैसा कि मैंने अपने ट्विटर पोस्ट में भी कहा था , अंतिम चरण में कुछ लोगों ने हमें धोखा दिया।लगभग सभी उन लोगों के नाम जानते हैं जिन्होंने हमें धोखा दिया। उन्हें यहां दोहराना ज़रूरी नहीं है लेकिन यह अफसोस की बात है।"गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेंस को चार राज्यसभा सीटों में से एक पर जीत हासिल करके चौंका दिया। उसे 32 वोट मिले, जो विधानसभा में उसकी 28 सदस्यीय विधानसभा संख्या से चार ज़्यादा है। नेशनल कांफ्रेंस ने बाकी तीन सीटें जीतीं।
श्री अब्दुल्ला ने कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस को वोट देने वाले अन्य दलों का धन्यवाद करते हुए कहा , "सभी मतदाताओं ने अपनी मतदान पर्चियाँ हमारे मुख्य एजेंट को दिखाईं। नेकां का एक भी वोट बर्बाद नहीं हुआ।"भाजपा के इस दावे पर कि चार गैर-भाजपा विधायकों ने उसके उम्मीदवार को वोट दिया श्री अब्दुल्ला ने कहा कि मुद्दा संख्या का नहीं, बल्कि वफादारी का है। उन्होंने कहा,"चिंता की बात यह है कि ये लोग हमारे साथ रहे, हमारी बैठकों में शामिल हुए, हमारा खाना खाया और फिर भाजपा से हाथ मिला लिया। बेहतर होता अगर उनमें यह कहने का साहस होता कि वे भाजपा की मदद करना चाहते हैं।"पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन का सीधे नाम लिए बिना श्री अब्दुल्ला ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस का विरोध करने वाले गैर-भाजपा सदस्यों को हंदवाड़ा के विधायक का उदाहरण अपनाना चाहिए था जिन्होंने मतदान से दूर रहने का फैसला किया।
मुख्यमंत्री ने कहा,"वह (श्री लोन) एक प्रोफेसर की तरह लंबी-लंबी कहानियां बना रहे हैं। उनकी कुछ मजबूरियां थीं और वे भाजपा को नुकसान नहीं पहुँचाना चाहते थे। इसलिए उन्होंने खुलेआम चुनावों का बहिष्कार किया और मतदान से दूर रहे।" उन्होंने यह भी कहा कि जिन लोगों ने गुप्त रूप से भाजपा की मदद की उनमें अब यह स्वीकार करने का साहस होना चाहिए कि उन्होंने भाजपा को वोट दिया या अपने फायदे के लिए अपने वोट रद्द करवाए।
गौरतलब है कि श्री लोन, जो कल मतदान से अनुपस्थित रहने वाले एकमात्र विधायक थे, ने नतीजों को 'फिक्स्ड मैच' करार दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित