नयी दिल्ली , जनवरी 05 -- भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के वरिष्ठ नेता, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. मुरली मनोहर जोशी के जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व सहित देशभर के प्रमुख नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बीएल संतोष सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं ने डॉ. जोशी को जन्मदिवस की बधाई देते हुए उनके राष्ट्रवादी विचारों और संगठन के प्रति योगदान को स्मरण किया।
इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन, महामंत्री अरुण सिंह, राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ डॉ. जोशी से भेंट कर उन्हें बधाई दी और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। नेताओं ने उनके साथ आत्मीय बातचीत करते हुए उनके अनुभवों और मार्गदर्शन को पार्टी के लिए अमूल्य बताया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित