नयी दिल्ली , अक्टूबर 04 -- दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शनिवार को पार्टी के नवनिर्मित कार्यालय के निर्माण में योगदान देने वाले श्रमिकों को सम्मानित किया । पंडित दीनदयाल मार्ग पर स्थित पार्टी के नवनिर्मित कार्यालय में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा अध्यक्षता में आयोजित 'श्रमिक सम्मान समारोह' समारोह में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष ने सभी श्रमिकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका अभिवादन किया।

श्री संतोष और श्री सचदेवा ने कहा, "भाजपा परिवार के इस नए भवन में हमारे श्रमिक साथियों का श्रम ही वास्तविक आधारशिला है और उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।"दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने भी मजबूत और सुन्दर कार्यालय का निर्माण के लिए श्रमिकों का अभिनंदन किया।

समारोह में दिल्ली भाजपा के संगठन महामंत्री पवन राणा, सांसद कमलजीत सहरावत, भवन निर्माण समिति के सदस्य योगेंद्र चंदोलिया, प्रदेश महामंत्री विष्णु मित्तल, कोषाध्यक्ष सतीश गर्ग और श्री सुमन कुमार गुप्ता के साथ कार्यालय मंत्री ब्रजेश राय तथा श्री अमित गुप्ता भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित