हैदराबाद , अक्टूबर 21 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार दीपक रेड्डी ने मंगलवार को जुबली हिल्स विधानसभा उपचुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।
इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र राव और केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी की मौजूदगी में भव्य समारोह का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वेंकटगिरी हैलन कॉलोनी स्थित विजयदुर्गा पोचम्मा मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ हुई। पूजा-अर्चना के बाद एक विशाल रैली निकाली गई जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी। ढोल-नगाड़ों और उत्सवी उत्साह के साथ हुई इस रैली ने भाजपा कार्यकर्ताओं के भीतर बढ़ते उत्साह को दर्शाया।
श्री राव ने नामांकन दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्री रेड्डी की जीत का भरोसा जताया। उन्होंने कहा, "जुबली हिल्स के लोग बदलाव चाहते हैं। वे विकास के लिए वोट करेंगे।"उन्होंने कहा कि मुख्य मुकाबला भाजपा और मजलिस के बीच है और कांग्रेस जनता का भरोसा खो चुकी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित