नयी दिल्ली , जनवरी 01 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने गुरुवार को यहां पहाड़गंज स्थित रामकृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना की और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर श्री नबीन को रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष स्वामी सर्वलोकानंद महाराज सहित अन्य साधु-संतों ने आशीर्वाद दिया।

श्री नबीन के साथ भाजपा राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद अरुण सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। ज्ञात हो कि हर साल एक जनवरी को कल्पतरु दिवस मनाया जाता है क्योंकि इसी दिन 1986 में स्वामी रामकृष्ण परमहंस ने अपने शिष्यों को 'कल्पतरु' (इच्छाएं पूरी करने वाला दिव्य वृक्ष) के रूप में आशीर्वाद दिया था जिससे उनमें दिव्य आध्यात्मिक चेतना जागृत हुई थी।

श्री नबीन ने अपने संबोधन में कहा "आज कल्पतरु दिवस पर यहाँ आना और आशीर्वाद प्राप्त करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।" उन्होंने कहा कि स्वामी रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद जी की शिक्षा बिहार और बंगाल सहित देश के हर युवा के लिए प्रेरणा का अक्षय स्रोत है।

श्री नबीन ने कहा "आत्मनो मोक्षार्थम जगत हिताय च" के आदर्श को आत्मसात करते हुए यह मिशन शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, राहत कार्य और नैतिक उत्थान के क्षेत्रों में निरंतर सेवा कार्य कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित