भोपाल , नवम्बर 16 -- मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि लोकतंत्र, संविधान और राष्ट्र के प्रेरक नायकों का अपमान भाजपा की आदत बन चुकी है। उन्होंने मोहन सरकार के मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा समाज-सुधारक राजा राम मोहन राय को "अंग्रेजों का दलाल" बताए जाने वाले बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है।
श्री पटवारी ने कहा कि भाजपा का दुस्साहस अब इस स्तर तक पहुँच गया है कि वह आदर्श समाज-सुधारकों और अनुकरणीय व्यक्तित्वों को भी अपमानित करने से नहीं चूक रही। उन्होंने कहा कि जागरूक जनमानस भाजपा की इस राजनीति को गंभीरता से देख रहा है और राष्ट्र के प्रेरक नायक के अपमान की राजनीतिक कीमत भाजपा को चुकानी ही पड़ेगी।
उन्होंने कहा कि राजा राम मोहन राय आधुनिक भारत के महानतम समाज-सुधारकों में से एक थे, जिन्होंने नारी उत्थान, सती प्रथा उन्मूलन, शिक्षा के प्रसार और सामाजिक कुप्रथाओं के विरुद्ध लगातार संघर्ष किया। ऐसे युग-पुरुष को "अंग्रेजों का दलाल" कहना न केवल इतिहास के साथ अन्याय है, बल्कि करोड़ों भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला कृत्य भी है।
श्री पटवारी ने कहा कि मंत्री इंदर सिंह परमार का बयान भाजपा की उस प्रवृत्ति को दर्शाता है, जिसकी सोच संविधान निर्माताओं का अपमान करने, लोकतांत्रिक संस्थाओं को कमजोर करने और असहमति की हर आवाज़ को देशद्रोह बताने की रही है। उन्होंने कहा कि ऐसे बयान देने वाले इतिहास और भारतीय समाज के संघर्षों के प्रति असंवेदनशील हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मांग की कि वे स्पष्ट करें कि क्या वे अपने मंत्री के इस बयान से सहमत हैं। यदि नहीं, तो मंत्री को बर्खास्त कर उनसे राजा राम मोहन राय और देशवासियों से बिना शर्त माफी दिलाई जाए। यदि ऐसा नहीं किया गया, तो यह माना जाएगा कि पूरी भाजपा सरकार इसी सोच के साथ खड़ी है।
श्री पटवारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राष्ट्र के समाज-सुधारकों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और संविधान निर्माताओं की गरिमा की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि नफ़रत की राजनीति और राष्ट्र-निर्माताओं के अपमान को जनता अब कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित