मुंबई , अक्टूबर 18 -- कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता सचिन सावंत ने आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा का हिंदुत्व अब "पूरी तरह से कॉर्पोरेट हो गया है।"श्री सावंत ने तिलक भवन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "पैसों के लालच में उन्होंने हमारे पूजनीय देवी-देवताओं और राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान किया है, जिन्होंने इस देश के लिए बहुत बड़ा योगदान दिया है।"उन्होंने कहा, "छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन का नाम अब कोटक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस कर दिया गया है। सिद्धिविनायक स्टेशन का नाम आईसीआईसीआई लोम्बार्ड सिद्धिविनायक, महालक्ष्मी का नाम एचडीएफसी लाइफ महालक्ष्मी और आचार्य अत्रे स्टेशन का नाम निप्पॉन इंडिया एमएफ आचार्य अत्रे कर दिया गया है।"श्री सावंत ने मांग की कि भाजपा नेता, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार "इस घोर अपमान" पर तुरंत अपनी स्थिति स्पष्ट करें।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, "छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर राजनीति करने वालों को जवाब देना होगा। वे हमारे पूज्य राजा के नाम के आगे 'कोटक' कैसे लगा सकते हैं। कांग्रेस पार्टी और महाराष्ट्र की स्वाभिमानी जनता हमारे आदर्शों का ऐसा अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।"श्री सावंत ने आगे कहा कि पिछले 11 सालों से भाजपा जानबूझकर नाम बदलने और पहचान की राजनीति करके किसानों की समस्या, बेरोजगारी, महंगाई और महिला सुरक्षा जैसे ज्वलंत मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रही है।

उन्होंने आगे कहा कि इन्होंने इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज, फैजाबाद का नाम अयोध्या, राजपथ का नाम कर्तव्य पथ और रेसकोर्स रोड का नाम लोक कल्याण मार्ग कर दिया - नेहरू और गांधी जैसे नामों से उनकी अब भी एलर्जी है।

उन्होंने नेहरू विज्ञान केंद्र से पंडित जवाहरलाल नेहरू और संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान स्टेशन से संजय गांधी का नाम हटा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित