पटना, दिसंबर 23 -- भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने मंगलवार को कहा कि भाजपा संगठन में उनके शीर्ष पद पर पहुंचने के बाद पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को महसूस हो रहा है कि मेहनत के बल पर वह भी भविष्य में कार्यकारी अध्यक्ष बन सकता है।
श्री नबीन ने आज यहां आयोजित अभिनंदन समारोह में कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है और इसमें कभी भी किसी जमीनी स्तर के कार्यकर्ता को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है और यही पार्टी की सबसे बड़ी विशेषता और शक्ति है। उन्होंने कहा कि उनके शीर्ष पद पर पहुंचने के बाद पार्टी का हर कार्यकर्ता समझ रहा है कि वह कार्यकारी अध्यक्ष बन गया है।
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री नबीन आज पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार दो दिवसीय प्रवास पर बिहार पहुंचे हैं। पटना हवाईअड्डे पर पहुंचने पर श्री नबीन का भाजपा कार्यकर्ताओं एवं प्रदेश पार्टी पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। कार्यकर्ताओं के अपार स्नेह, जोश और विश्वास और नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया।
पटना हवाईअड्डे से अभिनंदन समारोह स्थल मिलर हाईस्कूल ग्राउंड तक राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का भव्य रोड शो आयोजित किया गया । रोड शो में श्री नवीन के साथ बिहार के नवनियुक्त प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय सरावगी, दोनों उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी गाड़ी में खड़े हो कर दर्शकों का अभिवादन कर रहे थे। रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनता की भारी भीड़ थी। भारत माता की जय, नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद, नितिन नवीन जिंदाबाद के नारों से पूरा आसमान गुंजायमान हो रहा था। पटना की सड़के जपा के झंडे और नितिन नबीन की तस्वीर के साथ बधाई संदेश के पोस्टरों और बैनरों से भरी पड़ी थी।
श्री नवीन ने पटना पहुंचने के बाद सबसे पहले राजवंशी नगर स्थित प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पहुंचकर दर्शन एवं पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने बेली रोड स्थित भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा और आयकर गोलंबर के पास लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद अभिनंदन समारोह स्थल पहुंचकर भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित