ऋषिकेश , नवंबर 28 -- उत्तराखंड में प्रदेश के विकास कार्यों को नई गति देने के लिए केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जिला कार्यालय ऋषिकेश में प्रदेश मीडिया प्रमुख मनवीर सिंह चौहान और प्रदेश प्रवक्ता नवीन ठाकुर ने कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना गया है।

श्री चौहान और श्री ठाकुर ने कहा कि राज्य में वर्तमान समय में दो लाख करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं गतिमान हैं, जो राज्य के बुनियादी ढांचे को नए आयाम दे रही हैं।

श्री चौहान ने कहा कि चारधाम रोड परियोजना, केदारनाथ-बदरीनाथ मास्टर प्लान, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन, केदारनाथ एवं हेमकुंड रोपवे जैसे कार्य राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों की कनेक्टिविटी और आर्थिक संभावनाओं को मजबूत करेंगे। उन्होंने बताया कि सौंग और जमरानी बांध जैसे बड़े प्रोजेक्ट प्रदेश के पेयजल-सिंचाई संकट का स्थायी समाधान देने में मील का पत्थर साबित होंगे। जल जीवन मिशन के तहत हजारों गांवों में नल से जल पहुंचने की उपलब्धि को उन्होंने महिलाओं के लिए बड़ी राहत बताया।

प्रवक्ता ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में मिलने वाला केंद्रीय सहयोग राज्य के विकास को नई दिशा दे रहा है। किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, फसल बीमा और पीएम ग्राम सड़क जैसी योजनाओं से ग्रामीण और कमजोर वर्गों को प्रत्यक्ष लाभ हुआ है।

दोनों प्रवक्ताओं ने दावा किया कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने यूसीसी लागू कर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। नकल-विरोधी कानून के तहत 200 से अधिक लोगों पर कार्रवाई और 24 हजार युवाओं को पारदर्शी भर्ती का लाभ मिलने को भाजपा सरकार की बड़ी उपलब्धि बताया गया। उन्होंने कहा कि खनन क्षेत्र में जीरो टॉलरेंस नीति से अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगी है और राजस्व में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

बैठक में बताया गया कि प्रदेश को एसडीजी इंडिया इंडेक्स में प्रथम स्थान, पर्यटन और मत्स्य पालन में राष्ट्रीय सम्मान तथा फिल्म नीति में 'मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट' का पुरस्कार मिलना राज्य की प्रगतिशील दिशा का प्रतीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित