भोपाल , दिसम्बर 03 -- मध्यप्रदेश शासन के मंत्री विश्वास सारंग और लखन पटेल ने बुधवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में दोपहर 1 से 3 बजे तक प्रदेशभर से पहुँचे पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद कर उनकी जनसमस्याएँ सुनी और त्वरित समाधान के निर्देश दिए। जिन मामलों का तत्काल निराकरण संभव नहीं था, उन्हें संबंधित विभागों को भेजा गया।संवाद के बाद मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि भाजपा संगठन द्वारा बनाई गई इस नई व्यवस्था से जनसमस्याओं का तेजी से समाधान हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से किसी भी प्रकार के सम्मान या सकारात्मक राजनीति की अपेक्षा नहीं की जा सकती। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में डिफाल्टर किसानों को राहत देने के लिए शीघ्र ही वन टाइम सेटलमेंट योजना लाई जा रही है, जिससे उन्हें दोबारा ऋण लेने का अवसर मिल सकेगा। सारंग ने कहा कि कांग्रेस के समय हुए घोटालों का असर किसानों पर न पड़े, इसके लिए सहकारिता विभाग में नई पारदर्शी व्यवस्था लागू की जा रही है।

मंत्री सारंग ने कहा कि भाजपा सरकार जनहित और गरीब कल्याण के कार्यों को प्राथमिकता से कर रही है तथा इस संवाद व्यवस्था से जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की जानकारी भी नियमित रूप से मिलती रहेगी। उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर केवल अनावश्यक मुद्दे उठाकर मीडिया में चर्चा पाने का आरोप लगाया।

मंत्री लखन पटेल ने कहा कि भाजपा संगठन ने जनसमस्याओं के समाधान के लिए सराहनीय पहल की है। प्रतिदिन मंत्री कार्यालय में बैठकर समस्याएँ सुनेंगे तो इससे शासन और संगठन दोनों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता के हित में काम करने में विफल रही है, इसलिए लगातार प्रदेश और देश दोनों में नकार दी गई है। पटेल ने कहा कि कांग्रेस को अपनी स्थिति सुधारने के लिए आत्मसमीक्षा करनी चाहिए कि आखिर जनता ने उसे पूरी तरह क्यों नकार दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित