नयी दिल्ली , दिसंबर 19 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की।

श्री मोदी ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी और इस अवसर की तस्वीरें भी साझा कीँ। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, "भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन से मुलाकात की। उन्हें उनकी नयी ज़िम्मेदारी के लिए बधाई दी और ज़मीनी स्तर पर पार्टी को मज़बूत करने के उनके प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।"श्री मोदी ने उनकी प्रशंसा करते हुए यह भी लिखा, "मुझे विश्वास है कि उनका संगठनात्मक और प्रशासनिक अनुभव हमारी पार्टी के लिए एक बड़ी पूंजी साबित होगा, क्योंकि हम सब मिलकर लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम करेंगे।"श्री नबीन को हाल ही में भाजपा का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित