नयी दिल्ली , अक्टूबर 08 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचारों को पार्टी कार्यकर्ता जन जन तक पहुंचाएंगे। भाजपा अध्यक्ष ने पार्टी मुख्यालय में सरदार पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित 'सरदार@ 150 एकता मार्च' अभियान की कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए यह आह्वान किया।
श्री नड्डा ने कहा कि देश के लौह पुरूष की 150वीं जयंती के अवसर पर देशभर में निकाली जाने वाली 'एकता मार्च' के माध्यम से देश के युवाओं में एकता, देशभक्ति के भाव को बनाये रखने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प 'विकसित व आत्मनिर्भर भारत' निर्माण में सहभागी होने के लिए प्रेरित किया जाएगा। गौरतलब है कि श्री पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित