हैदराबाद , अक्टूबर 20 -- तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस समिति (टीपीसीसी) के महासचिव गजाला कंथम ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर हिंदुत्व की आड़ में लोगों को धोखा देने और पिछड़े वर्गों (बीसी) के आरक्षण का विरोध करने का आरोप लगाया।
श्री कंथम ने गांधी भवन में एक संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार की उस कथित टिप्पणी पर सवाल उठाया जिसमें उन्होंने कहा था कि वह पिछड़े वर्गों के आरक्षण का समर्थन नहीं करेंगे। उन्होंने पूछा, "क्या भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने पिछड़े वर्गों को आरक्षण न देने का फैसला किया है? केंद्रीय मंत्री रहते हुए बंडी संजय कुमार ने ऐसा क्यों कहा?"श्री कंथम ने आरोप लगाया कि संघ और भाजपा "आतंकवादियों से भी ज़्यादा खतरनाक" हैं और वे राजनीतिक लाभ के लिए धर्म का दुरुपयोग कर लोगों, खासकर पिछड़े वर्गों को धोखा दे रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया, "भाजपा की विचारधारा में कोई वास्तविक हिंदू पिछड़ा वर्ग नहीं है। वे केवल वोटों के लिए पिछड़े वर्गों की भावनाओं का फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं।"उन्होंने तेलंगाना भाजपा नेताओं श्री किशन रेड्डी, श्री रामचंद्र राव और श्री बंडी संजय कुमार की हाल ही में पिछड़ा वर्ग बंद का समर्थन न करने के लिए भी आलोचना की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित