हैदराबाद , नवंबर 04 -- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य डॉ. के लक्ष्मण ने मंगलवार को जनता, विशेषकर युवाओं से सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर देशभर में आयोजित किए जा रहे 'एकता मार्च' में बड़ी संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।
डॉ. लक्ष्मण ने कवडीगुडा स्थित सीजीओ टावर्स में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के माध्यम से सरदार@150 समारोह का शुभारंभ किया है। गौरतलब है कि केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने 06 अक्टूबर को नयी दिल्ली में इस डिजिटल अभियान का शुभारंभ किया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित